(11) 'चारपाई' पर भाई साहब बैठे है' इस वाक्य में 'चारपाई'
किस कारक में है?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) अधिकरण
(D) कर्म
उत्तर- (C)
(12) रमेश जयपुर से दिल्ली जा रहा हैं इस वाक्य में कारक हैं।
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) करण
(D) सम्प्रदान
उत्तर- (B)
(13) पीयूष राम को पीट रहा है, इसमें स्थूलांकित शब्द में कारक हैं?
(A) सम्बन्ध
(B) कर्म
(C) कर्ता
(D) अपादान
उत्तर- (B)
(14) 'भूखे को अन्न दो और प्यासे को जल' वाक्य किस कारक का हैं?
(A) सम्प्रदान
(B) अपादान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर- (A)
(15) कर्म कारक के लिए प्रयुक्त होने वाला चिन्ह हैं?
(A) ने
(B) के लिए
(C) से
(D) को
उत्तर- (D)
(16) 'मैं काम से जा रहा हूँ' वाक्य में 'से' कारक हैं?
(A) संप्रदान
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर- (B)
(17) लोगों ने शोरगुल करके डाकुओं को भगाया। उपरोक्त
वाक्यों कारक बताइए?
(A) कर्त्ता कारक
(B) करण कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर- (D)
(18) लड़का पेड़ से गिरा।। उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) कारण कारक
उत्तर- (C)
(19) 'पेड़ पर पक्षी बैठे हैं। इस वाक्य में 'पेड़ पर' पद
में कौन-सा कारक है?
(A) करण
(B) अपादान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर- (D)
(20) निम्न शब्द में अधिकरण-कारक का प्रयोग हुआ?
(A) वाहनारूढ़
(B) सत्ताधीश
(C) गंगाजल
(D) रेखाचित्र
उत्तर- (A)